ट्रक के धक्के से टूटा पड़ा बिजली तार,25 से 30 गांव ब्लैक आउट Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
फोटो-ट्रक के धक्के से टूटा पड़ा बिजली तार।
फोटो-वह ट्रक जिससे बिजली पोल का तार टुटे।

कांडी-प्रखंड के लमारी बिजली फीडर अंतर्गत खुटहेरिया यात्री सेड के नजदीक एक बड़ा ट्रक के धक्के से पांच बिजली पोल का 11 हजार वोल्ट का तार टूट गया।जिसके कारण लगभग 25 से 30 गांव ब्लैक आउट हो गए हैं।जिसमे
खुटहेरिया,गरदाहा,गोसांग, भरत पहाड़ी,अधौरा,देवडीह, शिवपुर,चेचरिया,सोहगड़ा,भंडरिया, कुरकुटा सहित कई गांव शामिल हैं।इस क्षेत्र के एरिया मिस्त्री नंदन मिस्त्री ने बताया कि  प्रखंड में पानी पाइप लाइन का काम कर रहे कंपनी का सामान लेकर आ रहा ट्रक  नम्बर DD 01 A 9914 के धक्के से सभी पांच पोल का तार टूट गए हैं।
इंसुलेटर वगैरह सब टूट गए हैं।यह घटना लगभग 3 बजे दोपहर का हैं।इस गरमी के मौसम में बिजली गुल रहने से लोग काफी परेशान रहेंगे।पीने का पानी भी नही मिलेगा।साथ ही अभी मुहर्रम का पर्व का शुरुआत आज से हो रहा है।बिजली नही रहने से वह भी प्रभावित होगा।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa