प्रखंड स्तरीय रुआर 2024(Back to school compaign) पर आधारित कार्यशाला आयोजित की गई। manatu

संवाददाता।
मनातू/पलामू।
प्रखण्ड संसाधन केंद्र मनातू के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय रुआर 2024(Back to school compaign) पर आधारित कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला का उद्घाटन प्रमुख गीता देवी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात उन्होंने कहा रुआर वैसे बच्चों की ओर इशारा करता है जो आज के तारीख में विद्यालय से भटक गए हैं।उनको विद्यालय में जोड़ते हुए ठहराव सुनिश्चित करना ही कार्यशाला का असली मकसद है।
कार्यशाला का उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए शब्या कुमारी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा कि यह कार्यक्रम हम सबों के लिए एक चुनौती से कम नहीं है।इसके लिए हम सब को संकल्पित होकर कार्य करने की जरूरत है। यह कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर 16 से लगातार 31 जुलाई तक संचालित कर हमें अपनी लक्ष्य की प्राप्ति करनी है।
कार्यशाला में महबूब आलम, विजय कुमार यादव, शिव नारायण उरांव, राहुल कुमार आदि ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन राजदेव विश्वकर्मा संकुल साधन सेवी डुमरी ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी भी अपने दल बल के साथ उपस्थित हुए व इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग करने की बात कही। इस कार्यशाला में अमित रंजन, कुमार हिमांशु, उपेंद्र कुमार पाठक, देवकुमार पाठक, नरेंद्र पासवान,अर्चना कुमारी के अलावे   सभी कोटि के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक काफी संख्या में उपस्थित होकर कार्यशाला में अपनी अहम भूमिका निभाई। 
अंत में राजदेव विश्वकर्मा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला की समाप्ति की घोषणा की गई।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa