सहिजना नर्वदेश्वर शिव मंदिर के 19 वा स्थापना दिवस पर,शिखर पूजन एवम रुद्राभिषेक Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

सहिजना नर्वदेश्वर  शिव मंदिर के 19 वा स्थापना दिवस पर,शिखर पूजन एवम रुद्राभिषेक 
शिव मंदिर में होती है मनो मनोकामना पूरी 
 फोटो: मंदिर में पूजा अर्चना करते पूर्व वार्ड पार्षद सह विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र सिन्हा और अन्य

गढ़वा शहर के सहिजना मोहल्ला के प्राचीन नवदेश्वर शिव मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर नवनिर्मित मंदिर के शिखर का विधिवत शिखर पूजन एवम रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। रुद्राभिषेक का अनुष्ठान बनारस से पधारे आचार्य  पंडित श्री रोहित दीक्षित , श्री संजय चौबे और पंकज पंडित जी के नेतृत्व में रुद्राभिषेक संपन्न कराया गया। 
बनारस से पहुंचे विद्वानों ने  कहा कि भगवान शिव की रूद्र पूजा और रुद्राभिषेक करने से या उसमें शामिल होने मात्र से मनुष्य के सभी  कष्टों का निवारण होता है। 
पूजा के दौरान लिए गए संकल्प को भगवान शिव उसे जरूर पूरा करते हैं। विधायक प्रतिनिधि सह पूर्व वार्ड पार्षद जितेंद्र  सिन्हा ने कहा कि इस मंदिर में 126 वर्ष पूर्व शिव लिंग की स्थापना किया गया था! और आज से 19 वर्ष पूर्व 2005 में मंदिर का पुनर निर्माण किया गया था।
      मन्दिर का 19 वा स्थापना दिवस और शिखर पूजा का आयोजन किया गया। यह प्राचीन मंदिर है जिसकी स्थापना 1898 में की गई थी। उस समय से लगातार इस मंदिर में पूरे मोहल्ले सहिजना,गढ़वा के लोग पूजा अर्चना करते हैं। और उन सब की इस मंदिर के प्रति विशेष श्रद्धा है
   18 वर्ष पूर्व मोहल्ले के सहयोग से मंदिर की निर्माण कार्य किया गया था, उसके बाद से मंदिर के स्थापना दिवस पर प्रत्येक वर्ष 13 जुलाई को मोहल्ले के लोग हर्षो उल्लास के साथ रुद्राभिषेक का आयोजन करते है।
 बनारस से आए विद्वान ने आचार्य  ने कहा कि इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग जागृत है! इस मंदिर में सभी लोगों को आकरभोले बाबा का पूजा अर्चना करना चाहिए । भगवान भोले आपकी सभी इच्छाओं को अवश्य पूरा करेंगे। 
इस मौके पर मुकेश कुमार सिन्हा,राजू सिन्हा,अजीत सिन्हा ,दिनेश्वरी सहाय, बृजेश सहाय,अनिल सिन्हा, प्रो उमेश सहाय,  बृजमोहन प्रसाद, रामाधार सिंह, गुड्डू तिवारी, अरविंद दुबे, अरविंद तिवारी, चुनू, सत्यनारायण सिन्हा , पुरुषोत्तम प्रसाद, आलोक सिन्हा, नीरज सिन्हा,गौरव सिन्हा, रूद्र रक्षित, अतुल, निपुण, अनुज सहाय ,तेज, बासु, लाल बाबू, हर्ष कुमार,चंदन ,अंकित सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa