लू लगने से अधेड़ की मौत, नेत्रहीन पत्नी के आगे तीन पुत्रियों की पहाड़
विशुनपुरा
महुलीकला गांव निवासी रामप्रवेश भुइया उम्र 50 वर्ष की मौत लू लगने से हो गयी.
जानकारी के अनुसार मृतक गांव में ही मजदूरी का काम करता था. काम के दौरान लू के चपेट में आ गया था. जिससे उसकी बीती रात्रि मौत हो गयी.
रामप्रवेश की मौत की खबर सुनकर गांव में मातम छा गया.
उसकी अंधी पत्नी एवं बच्चों का रो-रों कर बुरा हाल हो गया था.
जिसके बाद गांव वालों की मदद से मृतक का अंतिम संस्कार बाकी नदी के तट पर कर दिया गया.
वही मुखिया ललित नारायण सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर पत्नी की पेंशन स्वीकृति, पारिवारिक लाभ दिलाने का आस्वासन दिया है.
कैसे करेगी तीन बच्चियों की परवरिश नेत्रहीन मां
मृतक रामप्रवेश भुइया की मौत के बाद नेत्रहीन पत्नी कुसुम देवी के जीवन में पहाड़ टूट गया है.
किसी प्रकार अपना प्रतिदिन की घरेलू कार्य बच्चो के सहारे करती है.
मृतक रामप्रवेश ही परिवार का जीवन यापन का एक मात्र सहारा था. लेकिन पति के मौत के बाद कुसुम के जीवन में अंधेरा छा गया. अब तीन लड़की का पालन पोषण करना एक पहाड़ बन गया है.