सुरभि ग्राउंड में योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। Palamu

दसवें अंतर्राष्ट्रीय के अवसर पर सुरभि ग्राउंड में योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। 
शिविर को संबोधित करते हुए ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेहला के इकाई प्रमुख हितेंद्र केशव अवस्थी जी ने कहा की योग भारतीय संस्कृति की प्राचीन धरोहर है और हमसब के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है कि आज यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से दुनिया के 200 से अधिक देशों में पहुंच चुकी है और दुनिया भर में लोग इससे होने वाले लाभ को देखकर इसे अपने जीवन शैली का हिस्सा बना रहे  हैं। उन्होंने 2024 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के थीम ''स्वयं एवं समाज के लिए योग'' का जिक्र करते हुए कहा कि योग से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है जिसमे शारीरिक, मानसिक विकास के साथ साथ वैचारिक एवं चारित्रिक विकास भी होता है जो किसी भी स्वस्थ एवं सभ्य समाज के निर्माण के लिए आवश्यक है। यह हर उम्र के लोगों के लिए लाभकारी है एवं तनाव व बीमारियों से बचने में भी सहायक है ।उन्होंने लोगों को इसे अपने जीवन शैली में शामिल करने का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि ग्रासीम आवासीय परिसर में प्रतिदिन योगाभ्यास एवम प्रशिक्षण नियमित रूप से संचालित हो रहा है । योगाभ्यास में कंपनी के कर्मचारी गण एवं उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं इससे अपने साथ साथ दूसरों को भी जोड़ने का संकल्प लिया । योगाभ्यास में आर्ट ऑफ लिविंग, डालटनगंज से पधारे प्रमोद सिंह एवं उनकी टीम ने लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया ।

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa