योग सभी बीमारियों का साधारण इलाज
आज संत तुलसीदास महाविद्यालय रेहला मै अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाई गई
इस योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय का प्राचार्य संतोष कुमार मिश्रा कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार शुक्ला एवं योग प्रशिक्षक नंदलाल सर के द्वारा की गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि योग प्रतिदिन करना चाहिए योग कई बीमारियों को रोकथाम से बचाव करता है शरीर के विभिन्न अंगों का संचालन योग से होता है योग आचार्य नंदलाल सर ने कहा कि योग प्रतिदिन करना चाहिए आज की योग कार्यशाला में कपालभाति अनुलोम विलोम भ्रामरी ओम का उच्चारण आसान सूक्ष्म व्यायाम इत्यादि कई योग्य अभ्यास कराई गई आज के कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रण शशि रंजन सिंह रंजन दुबे अजय ओझा रामजी चौबे संतोष शुक्ला डॉ श्याम मिश्रा टीपी तिवारी अस्मिता पांडे शबनम निशा अमीना खातून देव प्रकाश पांडे मधु ओझा फूल कुमारी संगीता कुमारी जितेंद्र पाठक राजू कुमार दिलीप चौबे संजय पांडे चंद्रभूषण पांडे रामेश्वर राम सुधीर यादव अनुज कुमार नरेंद्र मिश्रा इत्यादि दर्जनों छात्राएं उपस्थित थे