नाली व सड़क पर जलजमाव को लेकर अब बयानबाजी तेज Kandi


  फोटो-सड़क पर जलजमाव।

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी-बाजार स्थित नाली  व सड़क पर जलजमाव को लेकर अब बयानबाजी तेज हो गयी है।कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने रविवार को एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद के ही कार्यकाल में नाली का निर्माण किया गया था जो की ना तो ठेकेदार द्वारा नाली का कार्य पूर्ण किया गया ना ही जनप्रतिनिधि द्वारा कोई ध्यान दिया गया  जबकि दोनों तरफ नाली का निर्माण कराया जाना था।उनके द्वारा सड़क पर हुए जलजमाव में धान की रोपनी कर विरोध दर्ज कराना उनको शोभा नही देता।अगर पूर्व मुखिया सड़क व नाली निर्माण के  थोड़ा भी ध्यान दिए होते तो आज यह नौबत नही आती।अब  रही बात रोड पर पानी बहने का तो  कुछ ग्रामीणों द्वारा नाली को भर दिया गया है । मेरे द्वारा पूछे जाने पर  कि नाली क्यों भरे हैं तो उन्हें साफ जवाब दिया गया कि  नाली पर पटिया डालिए नहीं तो हम भर देंगे । मैंने कहा आपके घर के सामने  नाली है तो आप स्वयं साफ कर लीजिए और अपना पटिया डाल दीजिए तो उन्हें कहा कि मेरा काम नहीं है । मैं पटिया का सारा खर्च देने के लिए भी तैयार था मगर अनवर खलीफा के द्वारा बोला गया कि मेरा काम पटिया डलवाना नहीं है मेरा काम नाली भरना है आपको जो करना है करिए हम उसका जवाब दे देंगे। पूर्व मुखिया रोड पर पानी जमे हुए में धान रोपवा रहे हैं व फोटो खिंचवा रहे हैं इसका निराकरण नहीं कर रहे हैं। मैं पुनः एक बार सभी ग्रामीण जनता से अनुरोध करना चाहता हूं की  सभी एक साथ होकर अंचल कार्यालय का घेराव किया जाए ताकि बाजार और नाली अतिक्रमण मुक्त हो सके ।नाली को मैं अपना निजी खर्च से साफ करवा रहा था लेकिन जिनके द्वारा अतिक्रमण किया गया है उन्होंने नाली साफ करवाने से इनकार कर दिए ।ऐसी स्थिति में  मुखिया ने 22 जून  को  कुछ ग्रामीण से पूछा की नाली क्यों नहीं साफ होने दे रहे हैं तो सभी ने कहा कि दोनों तरफ नाली बनवाइए और पटिया डलवाइये तब नाली साफ होने देंगे नहीं तो नाली साफ नहीं होने देंगे। इससे स्पष्ट है ठेकेदार द्वारा एक ही नाली जब पूर्ण नहीं कराया गया तो दोनों तरफ बनने का तो बात ही नहीं है ।
              फ़ोटो-मुखिया विजय राम
मुखिया ने अंचलाधिकारी से अनुरोध कर कहा है कि  कांडी बाजार को अतिक्रमण मुक्त और नाली को जो व्यक्ति द्वारा  भर दिया  गया है उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की गयी है।

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa