नाली को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की Kandi

फोटोअंचलाधिकारी को आवेदन देते मुखिया व ग्रामीण।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी-प्रखंड मुख्यालय कांडी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को  अंचलाधिकारी को आवेदन देकर कांडी बाजार व  नाली को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है।सीओ को सौंपे गए आवेदन में कहा गया है कि यहां की जनता व राहगीर अतिक्रमण से परेशान है।बाजार की स्थानीय लोगों द्वारा सड़क किनारे बने नाली पर दुकान लगाकर और नाली में मिट्टी भरकर नाली को बंद कर दिया गया है।नाली का पानी नाली में न बहकर सड़क पर बह रहा है।नाली का गंदा व बदबूदार पानी सड़क पर बह रहा है।जिससे महामारी होने की संभावना है।पिछले दिनों स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर भरा पानी में धान की रोपनी कर अपना विरोध दर्ज कराया था।ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से कांडी बाजार व नाली को अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार लगाए हैं।कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने भी ग्रामीणों के मांग को सही ठहराते हुए आवेदन पर  अपनी अनुशंसा करते हुए कहा है कि कांडी बाजार व नाली को यथाशीघ्र अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई किया जाए।नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।पूरे बाजार क्षेत्र में जलजमाव हो गया है।इस पर शीघ्र कार्रवाई जरूरी है।पिछले सात वर्षों से सड़क व नाली का निर्माण कार्य पूरा नही हुआ।

आवेदन प्राप्त करते हुए सीओ राकेश सहाय ने कहा कि 25 जून को मापी कर सीमांकन किया जाएगा उसके बाद बाजार व सड़क से अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
अंचलाधिकारी को आवेदन देने वालों में विजय प्रसाद,कृष्ण कुमार सोनी,पंकज कुमार,राजन सोनी,रमेश साह,राजेन्द्र लाल,समसाद राइन, गौरव कुमार,मनोज प्रसाद,बाबू लाल प्रसाद,मोती प्रसाद पाल,गुड्डू सोनी सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं।

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa