गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं।
उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर ने आज समाहरणालय स्थित सभगार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में पेंशन, भूमि विवाद, राशन, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजना का लाभ समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
सर्वप्रथम जनता दरबार में आवेदन देते हुए प्रखंड धुरकी के दुसैया के छात्र रविंद्र विश्वकर्मा ने 8वीं कक्षा के पश्चात अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के सम्बंध में आर्थिक सहायता हेतु आवेदन दिया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। रमना प्रखंड के कबिसा ग्राम निवासी बसंती कुंवर, पति स्व विजय राम ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के संबंध में आवेदन दिया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। गढ़वा प्रखंड के डुमरिया निवासी लीला देवी, पति रामप्यारे प्रजापति ने आवेदन देते हुए बताया कि उनका मिट्टी का मकान जर्जर स्थिति में है, उन्होंने आवास का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया गया। इस प्रकार बारी बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।