रंका प्रखंड के वार्ड सदस्यो ने गढ़वा उपायुक्त को मांग पत्र दीया जिस्मे निम्नलिखित समस्याओ से अवगत करवाया गया
1.ढाई साल के बाद भी आजतक स्थायी समिति नहीं बाना
2.15वें वित्त का पैसा निकसी पंचायत सचिव मुखिया के माध्यम से बीना काम किया निकासी हो रहा है 1इसका जांच किया जाए
3.पंचायत भवन अब खुलता नहीं है 1 कम से कम साप्ताहिक 04 दिन खोला जाए
4.मनरेगा और 15वें वित्त का फंड स्कीम का 50 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है 1शामिल लोग के ऊपर करवायी हो
5.प्रत्येक आबूवा आवास में लाभुक से 10000-15000रुपये लिया जा रहा है 1
6.प्रत्येक डिसमिल 2000 रुपये म्यूटेशन के नाम पर सभी प्रखण्ड लोग से लिया जा रहा है 1
6.अधिकतम स्कीम फर्जी है 1जमीनी स्तर पर कोई भी योजना नहीं है 1इसका जंच करके करवायी हो
वार्ड सदस्यो ने कहा की इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं था
हर विभाग में रिश्वत मांग जा रहा है 1
सभी उपस्थित लोगो ने कहा की अगर करवायी नहीं गयी तो गढ़वा विधानसभा के सभी वार्ड सदस्य जोरदार आंदोलन करेंगे
डंडा, मेराल, गढ़वा, रंका, चिनिया के सभी वार्ड बहुत जल्दी जोरदार आंदोलन करेंगे
मौके पर :-
रांका प्रखण्ड सभी वार्ड सदस्य 14 पंचायत के
रंका प्रखण्ड के प्रखण्ड अध्यक्ष -दिनेश प्रसाद
डंडा प्रखण्ड के प्रखण्ड अध्यक्ष -रामनरेश
गढ़वा प्रखण्ड के प्रखण्ड अध्यक्ष -रईश खान
इब्रान अंसारी ,अभिषेक कुमार चौधरी , मुंद्रिका , उषा देवी, फुलमनी, गायत्री देवी,मीरा शोभा मुबारक अंसारी,कलामुद्दीन अंसारी वगैरह मौजूद था