जरुरत मंदो के बिच भोजन का वितरण किया गया

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 
अग्रवाल परिवार गढ़वा द्वारा लगातार 38 वॉ सप्ताह जरुरत मंदो के बिच भोजन का वितरण किया गया अग्रवाल परिवार के द्वारा  के बिच भोजन वितरित किया गया   
संतोष अग्रवाल ने कहा अग्रवाल परिवार सदा ही जरुरत मंदो और दिन हिनों की सेवा करता रहता है इसी सेवा के तहत लगातार तैतीशवा सप्ताह भोजन का वितरण किया गया!
         हर्ष अग्रवाल ने बतायाआजअग्रवाल परिवार गढ़वा के द्वारा हनुमान मंदिर रंका मोड़ पर प्रसाद रूपी भोजन का वितरण  200 लोगो के बिच किया गया इस तरह का आयोजन से खुद मे बहुत तशल्ली मिलती है कि कम से कम कुछ जरुरत मंद लोगो को भोजन करा कर उनका पेट भर कर बहुत  ही आंनद की अनुभूति होती है हमलोगो के द्वारा शादी कि सालगिरह, जन्मदिन, पुण्यतिथि आदि के उपलच्छ मे भी इस तरह का आयोजन किया जाता हैं 
 मौके पर संतोष अग्रवाल, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल,  पुरुषोत्तम अग्रवाल,  आकाश केशरी, शुभम केशरी, सौम्य श्रेष्ठ   आदि  उपस्थित थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa