साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा। पलामू लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कराने के लिए रविवार दोपहर तक जिले के कांडी प्रखंड के 89 मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं। सोमवार को प्रखंड के 83,190 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें पुरुष मतदाता 43882 व महिला 39308 मतदाता हैं। लोकतंत्र के महापर्व में 5651 नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इस संबंध में सहायक निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद आफताब आलम ने कहा कि प्रखंड में शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने को लेकर 10 सेक्टर बनाए गए हैं। वहां पर मतदानकर्मियों के लिए सारी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटनियां इन दो बूथों को मॉडल बूथ बनाया गया है।