पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव सहित 7 नेम्ड व अन्य 20 के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी Kandi

पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव सहित 7 नेम्ड व अन्य 20 के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी
फोटो : हरिहरपुर ओपी। 

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : पलामू लोक सभा क्षेत्र में 13 मई 2024 को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। जिसके आलोक में उपायुक्त गढ़वा के द्वारा दिनांक 11 मई 2024 से सम्पूर्ण जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंध आदेश पारित किया गया था। लेकिन कुछ विशेष राजनीतिक दल के द्वारा 12 मई 2024 को धारा 144 का उल्लंघन करते हुए डुमरसोता पंचायत अंतर्गत डुमरसोता बस्ती में राजनीतिक सभा का आयोजन किया गया। जिसके आलोक में अंचलाधिकारी सह एफएसटी दंडाधिकारी के द्वारा हरिहरपुर ओपी में आदर्श आचार संहिता एवं धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव, अजय पासवान, रामबली मेहता, राहुल सिंह, जावेद मियां सतीश सिंह व संजीत सिंह सहित अन्य 20 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa