किसी बात को लेकर आलोक कुमार बैठा ने की आत्महत्या Vishunpura

विशुनपुरा
थाना क्षेत्र के अमहर गांव निवासी विकास बैठा का पुत्र 17 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार ने सोमवार की देर रात्रि अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.
घटना के संबंध में बताया गया कि आलोक कुमार बैठा अपनी मां के साथ घर में रहता था. आपसी किसी बात को लेकर आलोक कुमार बैठा ने अपने घर के पंखे में फांसी लगा लिया. इसके बाद परिजनों ने जब उठा तो रात्रि में देखा कि आलोक पंखा में लगा फंदे पर झूला हुआ है. इसके बाद परिजनों ने उसे फंदे से उतार कर उसे गंभीर स्थिति में गढ़वा सदर अस्पताल लाया.
जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद गढ़वा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां अंत्य  परीक्षण के बाद आलोक कुमार बैठ के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa