= आकर्षण का केंद्र रहा रामरथ पर सजा झांकी,बानरी सेना ने मचाया खूब धमाल
= ढोल,नगाड़ा और तासा बाजा के धुन पर जमकर झूमे रामभक्त,एक ही नारा एक ही नाम के जयघोष से गूंजा क्षेत्र
राज परंपरा के अनुसार विश्रामपुर नप मुख्यालय में गुरुवार दसवीं को रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला.जुलूस की शुरुआत ऐतिहासिक पंचमुखी मंदिर प्रांगण से हुआ.जुलुस गढ़ मुहल्ला,दर्जी मुहल्ला,अंजान शाहिद देव स्थल,बाजार चौक,बस स्टेंड,सोरडीह सहित नप मुख्यालय के हर गली कुच्चो से गुजरते हुए डाक बंगला परिषर में जय श्री राम के घोष के बीच समापन्न हुआ.जुलुस में राम भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी.जुलुस में एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम गूंज रहा था.जिससे पूरा नगर परिषद राममय हो गया.रामरथ पर सजा रामदरबार की झांकी जुलूस के आकर्षण का केंद्र रहा.जुलूस में शामिल बानरी सेना ने भी खूब धमाल मचाया.जुलूस के दौरान ढोल,नगाड़ा,तासा बाजे के धुन पर रामभक्त जमकर झूमे.जुलूस में राम भक्तो ने अखाड़ो में एक से बढ़कर एक कला
का प्रदर्शन भी किया.विश्रामपुर के जुलुस में पांडेयपुर,कविलासी,उरसुला, झगरुआ,मधुरीडीह,नवडीहवा,छिपादोहर,पाचघरा,बघमानवा,कोसियार सहित दर्जनों गांव के झंडों का मिलान डाक बंगला परिषर में हुआ.
रामनवमी पूजा कमेटी ने अतिथियो,पुलिस अधिकारियों व स्थानीय गण्यमान्य लोगो को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया.सम्मान समारोह की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष मुन्नू काकसराय व संचालन देव कुमार ठाकुर ने किया.सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उपस्थित थे.कमेटी के लोगो ने सभी को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया.सम्मानित होने वालों में वरीय कांग्रेसी नेता अमृत शुक्ला,विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव,सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष संजय पांडेय,सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय,वरीय राजद नेता ओम प्रकाश गुप्ता,बजरंगी पंकज कुमार लाल,पार्षद सुनील कुमार चौधरी,संजय उपाध्याय,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बबन राम,
गोपाल सोनी,शिवबंश मिश्रा,सत्यम सोनी,चंद्रदेव चौधरी,शंकर चंद्रवंशी,शंकर केशरी,ओम सोनी,विशाल चौधरी,राजकुमार मेहता,प्रमोद वर्मा,प्रभु साव,लक्ष्मण साव,मनीष कुमार,अमित गुप्ता,उदेश्वर यादव,अमितेश्वर दयाल,शशि ठाकुर,असलम बहादुर सहित कई लोगों का नाम शामिल है.