लमारी कला में एस पी डी पब्लिक स्कूल का हुआ उद्घाटन
शिक्षा का व्यावसायीकरन के बजाय प्रतिभाओं को सामने लाने का है संकल्प : प्रिंस
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला-मझिआंव मुख्य सड़क स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को एस.पी.डी पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया गया, जहां उतरी क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी के प्रतिनिधि दिनेश कुमार, घटहुआं कला की मुखिया कौशल्या देवी के प्रतिनिधि अरुण कुमार राम व उप मुखिया संतोष कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से अगरबत्ती जलाकर फीता काटकर उक्त प्राइवेट स्कूल का उदघाटन किया। वहीं संबोधित करते हुए जिला परिषद् प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने कहा कि यह विद्यालय विद्यार्थियों के लिए एक वरदान साबित होगा। सुदूरवर्ती इलाके में प्राइवेट विद्यालय खुलना बहुत बड़ी बात है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों के अभिभावकों को अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए सरकारी विद्यालयों पर निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे समय मे बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पाती है। और अभिभावक अपने बच्चों के सपने को पूरा करने में असमर्थ रहते हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय खुलने से इसका सीधा लाभ यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को होगा।
इस संबंध में प्रिंसिपल सुजीत कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त विद्यालय का संचालन क्लास नर्सरी से स्टैंडर्ड 5 तक होगा। फिलहाल नामांकन निःशुल्क है। वहीं डायरेक्टर प्रिंस कुमार सिंह ने उक्त विद्यालय की विशेषता भी बताया। उन्होंने कहा कि योग्य व अनुभवी शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा अंग्रेजी माध्यम में सीबीएसई पैटर्न पर आधारित शिक्षण की व्यवस्था दी जाएगी। साथ ही बच्चों को स्कूल तक लाने ले जाने के लिए सुरक्षित वाहन की व्यवस्था दी जाएगी। जबकि कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क ट्यूशन की भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि नवोदय, नेतरहाट, सैनिक स्कूल इत्यादि की विशेष तैयारी भी कराई जाएगी। आर्थिक रूप से बेहद गरीब छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क व्यवस्था के अलावे शांत व स्वच्छ वातावरण में खेल, गीत-संगीत, नृत्य व क्विज के साथ योग प्रशिक्षण की भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। मौके पर राजू राम, मुरारी पासवान, कुंदन कुमार, विकास कुमार, रौशन कुमार, बिपिन कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।