साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : थाना सभागार में सोमवार को रामनवमी व ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने की। इस दौरान बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि रामनवमी व ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाएं। किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो पुलिस को सूचना शीघ्र दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। चौक चौराहे पर पुलिस जगह-जगह तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री पर पाबंदी रहेगी।लोगों ने मांग किया कि कांडी बाजार व पतीला चौक पर खुले में मांश की विक्री पर रोक लगायी जाए।मांश की विक्री पर्दे के अंदर करने की बात कही कहेगी।थाना प्रभारी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर रामनवमी,ईद,चैती छठ जैसे पावन पर्व है ।इसलिए सभी एहतियात बरतने का काम करें।
मौके पर ए एसआई प्रबल कुमार महतो, एसआई विद्या सागर प्रसाद, सीआई जगरनाथ मांझी, जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, राणाडीह मुखिया ललित बैठा, कांडी मुखिया विजय राम, घटहुआं कला मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम,गाड़ा खुर्द पंचायत मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर, युवा समाजसेवी बाबू खान, विनोद प्रसाद, मनोज चंचल, सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।