किशुन राज पब्लिक हाई स्कूल बलियारी का रिजल्ट रहा सौ परसेंट
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : दसवीं कक्षा के लिए सत्र 2023 - 24 की फाइनल परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को किशुन राज पब्लिक हाई स्कूल बलियारी के सचिव आनंद प्रकाश दुबे एवं प्रधानाध्यापक नवनीत कुमार दुबे ने बधाई दी है। सत्र 2023 - 24 की दसवीं की परीक्षा में अव्वल नंबर से उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को किशुन राज पब्लिक हाई स्कूल बलियारी के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों ने बधाई दी है। हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के सचिव आनंद प्रकाश दुबे एवं प्रधानाध्यापक नवनीत कुमार द्विवेदी विद्यालय से उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के शिक्षकों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की मेहनत और लगन का नतीजा है कि हमारे विद्यालय से दसवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक 93.20 परसेंट से बच्चे उत्तीर्ण हुए। बताते चलें कि टॉप 10 विद्यार्थियों में रिशु दुबे प्राप्तांक 466 यानि 93.20 %, सचिन ठाकुर 465 यानि 93 %, शिवमंगल कुमार 463 यानि 92.60%, नीरज कुमार 459 यानि 91.80%, आदर्श कुमार दुबे 454 यानि 90.80%, निधि दुबे 451 यानि 90.20%, कौशल कुमार 448 यानि 89.60%, तनू कुमारी 447 यानि 89.40%, जयकांत तिवारी 445 यानि 89% निधि शाह 444 88.80% और शेष सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इन सभी का प्राप्तांक 80 परसेंट है।