गढ़वा के नवादा मोड़ स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में गढ़वा मेराल, चिनिया, रंका,नगर ऊंटरी आदि प्रखंड के प्रबुद्ध लोगों की आवशयक बैठक समाजसेवी मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित सभी समाजसेवी लोगों ने समाज के सभी वर्गों को आर्थिक,सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक रूप से जागरूक करने के लिए एक गैर राजनीतिक संगठन का निर्माण किया जाए जिसमे सर्वसम्मति से बैठक में "जन चेतना मंच" नामक सामाजिक संगठन का गठन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस संगठन के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को मदद करने एवं जिले के सभी गांव टोले में इस संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया। संगठन का विस्तार के लिए आज एक 21 सदसीय संयोजक मंडली का गठन हुआ जिसमें सर्व श्री पवन केसरी,उमेश अग्रवाल,मनोज गुप्ता, विनोद अग्रवाल,सुमेर चौधरी,मो नेसार,प्रदीप कुशवाहा,अजय गुप्ता(मुखिया) रामलाल भुईहर, चंचल रवि, बजरंगी यादव,के के मेहता, योगेन्द्र राम, अरूण चंद्रवंशी,धनंजय पासवान, कमलेश भुईहर,संदीप कुमार, विक्की साहू,रवि प्रसाद को सदस्य चुना गया। बैठक में निर्णय हुआ कि संगठन का अगला बैठक में विधिवत विस्तार किया जाएगा। बैठक में निर्णय हुआ की पुनः 11अप्रैल को जन चेतना मंच का संयोजक मंडली की बैठक होगी जिसमें अगली रणनीति तय की जाएगी। धन्यवाद ज्ञापन संयोजक सदस्य पवन केसरी ने किया।