श्री रामनवमी पूजा महासमिति जनरल का बैठक सम्पन्न
इस वर्ष रामनवमी पूरे भव्य दिव्य मनाया जाएगा - उमेश
जनरल के अध्यक्ष उमेश कश्यप के अध्यक्षता में एक बैठक किया गया,बैठक का संचालन निशांत कश्यप के द्वारा किया गया,जेनरल के द्वारा किए गए अभी तक के कार्यों का चर्चा किया गया और किस प्रकार से भव्य कार्यक्रम हो उस पर प्रकाश डाला गया,सभी सदस्यों ने अपनी बातें को रखा अध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि इस वर्ष रामनवमी पूरे भव्य दिव्य मनाया जाएगा प्रभु श्री राम 400 वर्षों के बाद अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं हम सभी अखाड़ा से अनुरोध करते हैं सभी राम भक्तों से अनुरोध करते हैं जो जहां पर हैं वहीं पर भव्य राम जन्मोत्सव को मनाये,
जेनरल कमेटी का विस्तार किया गया संगरक्षक कार्यसमिति सदस्यों का संरक्षक विनोद कमलापुरी ज्वाहार पासवान उमा तिवारी अरविंद तूफानी घूरन राम दीपक तिवारी ब्रजेश उपाध्याय मुकेश निरंजन सिन्हा मनोज केसरी रूपागंजी नंदकुमार गुप्ता डॉक्टर ज्वाला प्रसाद सिंह नंदलाल प्रसाद L I C एजेंट विजय केसरी दया शंकर गुप्ता नंदकुमार गुप्ता अनूप सोनी ऑक्सफोर्ड स्कूल डायरेक्टर संजय सोनी बीएसकेडी स्कूल डायरेक्टर अशोक पटवा कार्य समिति सदस्य में सोनू सिंह रामाशिष तिवारी (मुना तिवारी )मनोज गुप्ता वीरेंद्र यादव मनोज पाठक दीपक शर्मा विशाल गुप्ता प्रमोद जायसवाल मृत्युंजय गुप्ता राहुल मोदनवाल शुभम गुप्ता चंदन मालाकार भारदुल पासवान श्याम कमलापुरी उत्तम कमलापुरी आशीष अग्निवर लक्ष्मी पांडे विपुल दुबे सुरेंद्र कश्यप चंदन पासवान को कमेटी में लाया गया
मौके पर उपस्थित संयोजक मुरली श्याम सोनी निशांत कश्यप कमल चौबे रजनीश सिंह पवन कश्यप आशीष जायसवाल अन्य सदस्य उपस्थित थे