गढ़वा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने गढ़वा एवं डण्डा प्रखंड का किया दौरा Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 
गढ़वा  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने गढ़वा एवं डण्डा प्रखंड का किया दौरा, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी से जुड़े कार्यों का किया समीक्षा, प्राथमिकता के आधार पर चुनाव से जुड़े सभी कार्यों को करने का दिया निर्देश।

वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिए निदेश के आलोक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भी विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर बीएलओ, बीएलओ प्रेक्षक एवं सेक्टर पदाधिकारी संग किया समीक्षा बैठक।
 लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर के निदेशानुसार आज विभिन्न एजेंडा पर बीएलओ, बीएलओ प्रेक्षक एवं सेक्टर पदाधिकारी संग समीक्षा हेतु जिले के वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया। स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने गढ़वा एवं डण्डा प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गढ़वा एवं डण्डा प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सभी बीएलओ, बीएलओ प्रेक्षक एवं सेक्टर पदाधिकारी संग समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में कई प्रमुख बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इनमें मुख्य रूप से ASD वेरिफिकेशन, Form-6 कलेक्शन, VAF एवं BAG एक्टिविटी रिपोर्ट, पोस्टल बैलट वोटर्स के लिए हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन रिपोर्ट (फॉर्म 12 D), मतदान केंद्रों पर AMF यानी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, कम्युनिकेशन प्लान,  Communication Plan, VIS यानी वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण की तैयारी, वोलेंटियर लिस्ट साझा करने समेत अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई। बैठक में बीएलओ, बीएलओ प्रेक्षक एवं सेक्टर पदाधिकारी से उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ, बीएलओ प्रेक्षक एवं सेक्टर पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया। फॉर्म 6 पर चर्चा करते हुए क्षेत्र के छूटे हुए मतदाताओं का नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर फॉर्म 6 भरकर जमा करने का निर्देश दिया गया। VAF एवं BAG के माध्यम से क्षेत्र में निर्वाचन संबंधित गतिविधियों को सक्रियता से मतदाताओं तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया, जिससे अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरुक कर मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराई जा सके। बैठक में पोस्टल बैलट के माध्यम से फार्म 12 D की समीक्षा करते हुए बीएलओ एवं बीएलओ प्रेक्षक को हाउस टू हाउस सर्वे कर वैसे मतदाता जो किसी कारणवश मतदान केंद्र पर आने में सक्षम नहीं है उन्हें फॉर्म 12 D के माध्यम से मतदान कराने को लेकर निर्देशित किया गया।
 इसके अलावे EVM एवं VVPAT से जुड़ी तकनीकी जानकारी बैठक में दी गई। मतदान के दिन EVM एवं VVPAT को डिस्पैच सेंटर से लेने एवं मतदान के पश्चात इसे जमा कराने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्धारित रूट चार्ट के अनुरूप हीं EVM एवं VVPAT को मतदान केंद्रों पर लाने एवं मतदान के पश्चात उसे जमा करने को लेकर निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान की तैयारी अब अंतिम चरण पर है आप सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मतदान से जुड़े कार्यों को गंभीरता से लेते हुए उसका ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें। बैठक में सभी बीएलओ से उनके क्षेत्र के कुल मतदाताओं की भी जानकारी ली गई, इनमें पुरुष- महिला मतदाता, 85 प्लस के वृद्ध मतदाता एवं PWD मतदाता की संख्या की जानकारी ली गई। साथ हीं मतदान के दिन 85 प्लस के वृद्ध मतदाता, PWD मतदाता एवं मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं को सुनिश्चित कराने लेकर भी निर्देशित किया गया। बैठक में ASD सूची तैयार करने के उद्देश्यों की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि गलत मतदान एवं बोगस वोटिंग जैसी चीजों को रोकना ASD सूची का मुख्य उद्देश्य है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वोटर अवेयरनेस फोरम पूरी तरह से सक्रिय हो। बैठक के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ, बीएलओ प्रेक्षक एवं सेक्टर पदाधिकारी के माध्यम से अपील किया कि 13 मई को पलामू लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के दिन मतदाता अपने घरों से बाहर निकलकर सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे के बीच मतदान केंद्रों पर पहुंचे एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना अधिकार, अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
 उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के निदेशानुसार इसी कड़ी में आज अपर समाहर्ता मतियस विजय टोप्पो द्वारा चिनिया प्रखंड, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मृधा द्वारा केतार प्रखंड, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश द्वारा गढ़वा प्रखंड, उप समाहर्ता भूमि सुधार रंका, प्रमेंश कुमार कुशवाहा द्वारा भंडरिया प्रखंड, जिला योजना पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह द्वारा खरौंधी प्रखंड, समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों द्वारा उनके आवंटित प्रखंडों में उपरोक्त बिंदुओं पर समीक्षात्मक बैठक संपन्न किया गया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa