नये समाहरणालय भवन में आज से काम-काज हुआ प्रारंभ, उपायुक्त ने नए समाहरणालय भवन पहुंच नए ऊर्जा के साथ कार्य करने की कही बात।
उपायुक्त शेखर जमुआर के दिए निर्देश पर आज से कल्याणपुर स्थित नए समाहरणालय भवन गढ़वा में आधिकारिक रूप से काम-काज प्रारंभ कर दिया गया है। उपायुक्त ने नए समाहरणालय भवन पहुंच अपने कार्यालय कक्ष से मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि जिला प्रशासन नए समाहरणालय भवन में नए ऊर्जा के साथ कार्य करेगी। लोगों को नए समाहरणालय भवन से बेहतर सेवाएं मिलने में भी आसानी होगी। इस दौरान उपायुक्त कार्यलय कक्ष में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतीयश विजय टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा विजय कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी संजय प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। वहीं नए समाहरणालय भवन के सभागार में पहले दिन हीं जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक भी की गई। साथ हीं विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा अपने-अपने विभागों से जुड़े कार्यालयों का संचालन आज से सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया।