विशुनपुरा
चुनाव को लेकर दंडाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया एवं थाना प्रभारी राहुल सिंह ने प्रखंड के सभी बूथों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय विशुनपुरा में पानी, बिजली एवं शौचालय का अव्यवस्था को लेकर काफी नाराजगी जतायी है.
विद्यालय में बूथ रूम काफी जर्जर पाया. शौचालय में गंदगी को देख भड़क गये. उन्होंने अविलंब शौचालय को साफ सफाई कराने का निर्देश शिक्षा विभाग के कर्मियों को दिया है. साथ ही सभी बूथों पर पंखा, लाइट लगाने के लिये कहा है. उन्होंने पीएचडी विभाग से बात कर विद्यालय में अविलंब पानी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है.
उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय विशुनपुरा में 282, 285, 288 बूथ संख्या है. इस बूथ पर सेंट्रल फोर्स की रहने की व्यवस्था करायी जारही है.
इस मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट रामप्रवेश सिंह उपस्थित थे.