98.63% छात्राएं सफल,वार्डन आर उषा ने सभी की उज्वल भविष्य की कामना की Kandi

कस्तूर्वा गांधी आवासीय विद्यालय कांडी की 98.63% छात्राएं सफल,वार्डन आर उषा ने सभी की उज्वल भविष्य की कामना की
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का परीक्षाफल 98.63% रहा यहां 63 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी एवं 9 छात्राओं ने द्वितीयश्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा उतरिन्न कि है जिसकी जानकारी देते हुए वार्डन आर उषा ने कहा की कुल 73 छात्राओं में 72 का परीक्षाफल बेहतर रहा है, जबकि एक का मार्जिनल परीक्षा फल आया है। उन्होंने विद्यालय की टॉप 10 छात्राओं की जानकारी देते हुए बताया कि किरण कुमारी 91% कल्पना कुमारी 87% निर्जला कुमारी 87% ज्योति कुमारी 85% खुशबू कुमारी 85% प्रियंका 80 मधु और रीना 79%मनीषा 77% तथा अंकिता ने 76 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं वार्डन आर उषा ने सभी सफल छात्राओं की उज्वल भभिस्य की कामना की है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa