साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांडी प्रखंड क्षेत्र के बरवाडीह सोनपुरा गांव में लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों से केंद्र सरकार से जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्राप्त लाभ की जानकारी ली। ग्रामीणों से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई गई 108 योजनाओं में से किन-किन योजनाओं का लाभ उन्हें मिला इससे संबंधित पूछताछ करते हुए आने वाले चुनाव में तीसरी बार मोदी सरकार का आह्वान किया। लोगों ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, घर-घर बिजली आदि का लाभ प्राप्त हुआ है। इससे पहले किस तरह का लाभ किसी सरकार ने नहीं दिया था। ग्रामीणों ने कहा कि उनका इलाका प्राकृतिक आपदा का लगातार शिकार होता रहा है। लेकिन सरकारी महकमा इस ओर ध्यान नहीं देता। उन्हें मुआवजा, क्षतिपूर्ति एवं अगली फसल के लिए अनुदान आधारित खाद, बीज, कीटनाशक आदि नहीं मिलता। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से इस ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किए जाने की मांग करते हुए कहा कि वे सभी तीसरी बार मोदी सरकार के लिए कृत संकल्पित हैं। इस दौरान भाजपा के कांडी मंडल महामंत्री भोला मेहता, पूर्व मुखिया एवं भाजपा नेता विनोद प्रसाद, पंचायत संयोजक सर्जक राज मेहता, राम सुंदर राम, शिवकुमार मेहता, विमलेश कुमार मेहता, नरेश मेहता, राम पवन राम, रूपेश कुमार मेहता, राजदेव मेहता, प्रभावती देवी, नीसम मेहता स्वयंसेवक, सीताराम यादव, गोपाल राम, चरित्र महतो, धनंजय मेहता आदि उपस्थित थे।