केंद्र की घटिया राजनीति से उब चुकी है जनता : मंत्री मिथिलेश
गढ़वा। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के रांची स्थित आवास पर बुधवार को दो दर्जन से अधिक लोगां ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया। मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल कराया। पार्टी में शामिल होने वालों में गढ़वा के हरैया ग्राम निवासी संजीव कुमार सिंह लक्की, धीरज सिंह सोनू, अंकुर सिंह, मन्नू सिंह, आशुतोष कुमार, दिलीप सिंह, अमरेश पासवान, मन्नू जायसवाल, सचिन सिंह, जयप्रकाश सिंह, दिनेश कुमार, अमितेश सिंह, शिवम सिंह, रवि कुमार, सुचुन सिंह, सत्यम सिंह, परिहारा निवासी कुणाल सिंह, दीपक कुमार, अरविंद कुमार, तिवारी मरहटिया निवासी ब्रजेश कुमार आदि का नाम शामिल है।
मौके पर पार्टी में शामिल होने वालों ने कहा कि वे लोग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं। झामुमो ही एकमात्र झारखंड एवं झारखंड वासियों की हितैशी पार्टी है। इस सरकार से पूर्व राज्य में जितनी भी सरकारें बनी, सभी ने झारखंड को चारागाह समझकर लूटा। अब राज्य का सही मायने में विकास हो रहा है। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृ त्व में चौतरफा विकास हुआ है। अब चंपाई सोरेने के नेतृत्व में विकास की एक नई गति मिल रही है। श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार की असली ताकत राज्य की जनता है। यहां की जनता ने जिस उम्मीद के साथ सरकार बनायी है, वह उम्मीद पूरी हो रही है। पूरे राज्य की जनता का रूझान झामुमो की ओर है। पूरे राज्य की जनता केंद्र सरकार की घटिया राजनीति से उब चुकी है। आज यही कारण है कि गढ़वा सहित पूरे राज्य में काफी संख्या में लोग झामुमो में शामिल हो रहे हैं। मौके पर कई अन्य लोग उपस्थित थे।