फंड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड( FPO) कार्यालय का उद्घाटन Palamu

संवाददाता!
मनातू/पलामू!
फंड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड( FPO) कार्यालय का उद्घाटन।
*मुख्य अतिथि जिला पार्षद सदस्य प्रदीप कुमार चावला प्रमुख गीता देवी कृषि पदाधिकारी बलवंत कुमार बंसी पंचायत मुखिया पति उदय सिंह सांसद प्रतिनिधि बिगु साहू विधायक प्रतिनिधि उदेश यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एफपीओ कार्यालय का उद्घाटन किया।
*पदमा पंचायत के बंशी मोड़ झौ स्थान पर किया गया उद्घाटन।
किसानों को मिलेगी काफी सहूलियत।*
मनातू प्रखंड के पदमा स्थित बंसी मोड़ के पास एफपीओ कार्यालय का उद्घाटन उक्त अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया।
मौके पर कंपनी के डायरेक्टर अमरेश रंजन मौजूद रहे।
मुख्य अतिथियों के अलावे डायरेक्टर ने कहा एफपीओ कार्यालय खुलने से किसानों को सस्ती दर पर खाद बीज एवं सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जाएगा
सरकारी दर पर किसानों को धान अरहर चना आदि विभिन्न बीज उपलब्ध कराया जाएगा जिससे किसानों को काफी फायदा होगा।
मौके पर पदमा मुखिया अनुज प्रसाद, नौडीहा मुखिया बंधु भुईयां, डुमरी मुखिया पति भीम सिंह, मंझौली पंचायत समिति सदस्य  सुबोध राम, पंचायत समिति सदस्य पदमा पूनम देवी, कमोदा देवी,, सरयू पासवान, अजय दास, मनजीत पासवान, संगीता देवी, सचिव योगेंद्र कुमार आदि काफी संख्या में जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण मौजूद थे।
*मनातू से जितेंद्र कुमार पटवे की रिपोर्ट।*

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa