भगवान श्री विष्णु मंदिर के 17 वीं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर 24 घँटे का अखण्ड कीर्तन प्रारम्भ Vishunpura

विशुनपुरा
मुख्यालय के पोखरा चौक स्थित भगवान श्री विष्णु मंदिर के 17 वीं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर 24 घँटे का अखण्ड कीर्तन प्रारम्भ हो गया.
श्री विष्णु मंदिर के अध्यक्ष नारायण शर्मा ने बताया कि 15 मार्च से 22 मार्च तक सात दिवशीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शक्रवार को 24 घंटे का अखंड कीर्तन विशुनपुरा रामायण मंडली द्वारा शुरू किया गया है. इसके साथ ही वार्षिकोत्सव कार्यक्रम प्रारम्भ हो गयी है. वही 16 मार्च शनिवार को सुबह 10 बजे से भगवान श्री हरी विष्णु जी का भव्य शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी.
उन्होंने बताया कि श्री विष्णु भगवान का शोभायात्रा एवं कलश यात्रा मंदिर के प्रांगण से चलकर थानां स्थित बाकी नदी से कलश में पवित्र जल भर कर ब्लॉक मोड़, संध्या मोड़, लाल चौक, अपर बाजार, चकचक मोड़, ग़ांधी चौक, पुरानी बाजार होते हुए पुनः श्री विष्णु मंदिर तक निकाली जाएगी.

कार्यक्रम को लेकर विशुनपुरा में चहल पहल देखी जा रही है. चारो तरफ जय सिया राम की आवाज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है.
इसके साथ ही वार्षिकोत्सव पर सात दिनों तक कयी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कीर्तन में विशुनपुरा रामायण मंडली, महुलीकला, ओढेया, पुरहे, दवनकारा, सेमरी, बंजारी, सखुवाहा, हुरही, दवनकारा, सेमरी सहित अन्य गांव के ग्रामीण अखण्ड कीर्तन में शामिल है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa