विशुनपुरा
थाना क्षेत्र के महुली खुर्द गांव निवासी चंद्रमणि दुबे के 30 वर्षीय पुत्र राकेश दुबे की मृत्यु सड़क दुर्घटना में बंशीधर नगर-विशुनपुरा रोड के जंगीपुर गांव के नहर के पास हो गयी.
वही इसी घटना में मृतक के चचेरे भाई अभिषेक दुबे उर्फ गोलू दुबे उम्र 22 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे गम्भीर अवस्था मे बेहतर इलाज हेतु रांची के मेडिका में भर्ती कराया गया है. घटना गुरुवार की रात्रि 10 बजे की बताई जा रही है.
समाचार के अनुसार दोनों चचेरे भाई बंशीधर नगर स्थित एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे. शादी से लौटते समय जंगीपुर नहर के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर महुवा पेड़ से टकरा गयी. जिसमें राकेश दुबे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वही मृतक के चचेरा भाई अभिषेक उर्फ गोलू दुबे को घायल अवस्था में रांची के मेडिका में इलाज चल रहा है. जहाँ उसकी स्थिति गम्भीर बताई जा रही है.
इधर शुक्रवार को राकेश दुबे के शव को महुली खुर्द गांव लाकर अंतिम संस्कार बाकी नदी के तट पर किया गया. जहाँ परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.