प्रखंड स्तरीय ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्यों को तीन-दिवसीय प्रशिक्षण दिया जारहा है. Vishunpura

विशुनपुरा
प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजना 2024-25 अंतर्गत प्रखंड स्तरीय ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्यों को तीन-दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 
प्रशिक्षण में बिरडीहा एवं विशुनपुरा प्रखंड के वार्ड सदस्य, सभी रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया सामिल थे.

प्रशिक्षण में प्रशिक्षक कर्ण कुमार थप्पा ने ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के लक्ष्य व लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकेतो का विस्तृत जानकारी दिया. साथ ही महिला सभा, बाल सभा, ग्राम सभा, विशेष ग्राम सभा के माध्यम से कार्य योजना तैयार करने का निर्देश सहजकर्ता दलों को दिया गया. उन्होंने कहा कि निर्धारित नियमो का अनुपालन करते हुये कार्य योजना तैयार करे. प्रचार प्रसार हेतु दीवार लेखन, वैनर पोस्टर का उपयोग किया जाना है. साथ ही ग्राम सभा मे अधिक लोगो का सहभागिता सुनिश्चित करना है. सभी सदस्यों को विभिन्न कार्य कलापो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जारहा है.
इस दौरान गरिबी मुक्त व उन्नत आजिविका, स्वास्थ्य गाँव, बाल हितैशी गाँव, महिला हितैशी सहित नौ बिषयो पर प्रकाश डाला गया.

मौके पर प्रखंड समन्वयक गणेश कुमार सिंह, सुबोध कुमार, पँचायत सचिव बिकास कुमार, राकेश बैठा, पँचायत सेवक रामप्रवेश सिंह, जगदीश बैठा सहित कयी प्रशिक्षु उपस्थित थे.

Latest News

जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन, टैंकर से जलापूर्ति की मांग Garhwa