प्रधानाध्यापक की ब्रेन स्ट्रोक से हुई मौत,परिवार में पसरा मातम news

उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटनियां के प्रधानाध्यापक की ब्रेन स्ट्रोक से हुई मौत,परिवार में पसरा मातम 
फोटो: रोते बिलखते परिजन 

साकेत मिश्र की रिर्पोट 
कांडी: प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटनियां के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद साहू 52 वर्ष की मौत गुरुवार की रात अस्पताल से घर आने के क्रम में हो गई!
वे मंगलवार को ब्रेन स्ट्रोक की वजह से विद्यालय में अचानक बेहोश होकर गिर पड़े थे!
मंगलवार की दोपहर विद्यालय में अचानक बेहोश हुए सुरेंद्र प्रसाद साहू को परिजनों द्वारा आनन फानन में गढ़वा एवं गढ़वा से वाराणसी स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल लेजाया गया था!
डॉक्टरों के तीन दिनों तक कड़ी मेहनत करने के बाद स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें घर लाया जा रहा था!
घर लाने के क्रम में रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया!
सुरेंद्र प्रसाद साहू 18 सितम्बर 2008 को शिक्षक के रुप में मझिआंव प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय करकट्टा में योगदान दिये थे!
8 वर्षों तक प्राथमिक विद्यालय करकट्टा में सेवा देने के बाद वे 28 मार्च 2016 को उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटनियां में योगदान देने के बाद से प्रधानाध्यापक के रुप में सेवारत थे!
श्री साहू के असामयिक निधन से से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है!
शव के घर पहुंचते ही बूढी माता सावित्री कुंवर,पत्नी सरीता देवी,चार पुत्री इंदु,बैजंती,सुजन्ति व सोमी तथा दोनों पुत्र शिवपूजन व सत्यम का रो-रो कर बुरा हाल है!
बेहद मिलनसार व मृदुभाषी सुरेंद्र प्रसाद साहू के असामयिक निधन से पूरा गांव के लोग शोकाकुल हैं!
मौत की खबर सुनकर उनके अंतिम दर्शन के लिए विद्यालय चटनियां के साथ साथ बरवाडीह,लमारी कला,नावडीहवा टोला,पीपरडीह व घटहुआं कला के विद्यालय के शिक्षकों व अन्य लोगों का ताता लगा रहा!
 जबकि लमारी कला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह,बीडीसी प्रतिनिधि संतोष कुमार साव,चटनियां पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव,भाजपा के लमारी कला पंचायत अध्यक्ष रविंद्र चंद्रवंशी व धर्मेंद्र पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे!

Latest News

एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी। Kandi