महंथ श्री रामचन्द्र पूरी मेमोरियल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 


फोटो-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन करते युवा समाजसेवी व जिला पार्षद।

फोटो-लोगों को संबोधित करते युवा समाजसेवी।
कांडी-प्रखंड के खुटहेरिया पंचायत अंतर्गत हाई स्कूल गरदाहा के खेल मैदान में 20 फरवरी की रात्रि में महंथ श्री रामचन्द्र पूरी मेमोरियल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।झारखंड विकास पार्टी के सौजन्य से आयोजित इस नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पार्टी के अध्यक्ष व विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी रजनीश कुमार दुबे उर्फ विकास दुबे व जिला पार्षद नेहा कुमारी ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किए।टूर्नामेंट का उद्घटान मैच शिवरी व लमारी के बीच खेला गया।टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए लमारी की टीम निर्धारित 16 ओवर में 97   रन बनाकर आउट हो गयी।जवाबि पारी खेलने उतरी शिवरी की टीम ने निर्धारित ओवर के अंदर 98 रन बनाकर मैच जीत ली।प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र में पहली बार रात्रि क्रिकेट मैच जा आयोजन किया गया है।जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।टूर्नामेंट के विजेता को 21000 व उपविजेता को 11000 नगद राशि मिलेगा।
इससे पूर्व उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विकास दुबे ने कहा कि इस तरह का खेल टूर्नामेंट का आयोजन विश्रामपुर विधान सभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में किया जाएगा।इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को हर अवसर व उनका साथ दूंगा।युवाओं को जिस तरह की जरूरत होगी मैं पूरा करूंगा।खेल हो या कोई धार्मिक आयोजन आपका सुखदुःख का साथी  विकास दुबे आपके साथ खड़ा रहेगा।मैं चाहता हूं कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो।यहाँ के युवा सम्मान के पात्र हैं।मैं उम्मीद करता हूँ कि इसी तरह आप सभी का साथ मुझे हर समय मिले।यहां के युवा अब जग चुके हैं अब इस क्षेत्र का कायाकल्प होने में देर नही है।अंपायर की भूमिका जितेन्द्र कुमार सिंह व अनूप कुमार सिंह ने निभाया।स्कोरर सूरज सिंह व कमेंटेटर शैलेन्द्र कुमार व अभिनंदन शर्मा थे।
मौके पर उप मुखिया अतीस सिंह,बीडीसी अभिनंदन शर्मा,जिप पार्षद प्रतिनिधि सुजीत कुमार रजक,राज सिंह,विश्रामपुर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष रोहित कुमार तिवारी, शिव प्रसाद गुप्ता,पूर्व बीडीसी राज गृही प्रसाद,अरविंद कुमार दुबे,राजेश दुबे,जगरनाथ साह, विजय राम,भोला गुप्ता सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Latest News

जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन, टैंकर से जलापूर्ति की मांग Garhwa