अयोध्या धाम से पधारी देवी धर्ममूर्ति ने राम सीता विवाह का संगीतमय कथा कही। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी: प्रखंड के ग्राम राणाडीह में आयोजित श्री रामचरितमानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ महोत्सव के चौंतीसवें अधिवेशन  के छठे दिन अयोध्या धाम से पधारी देवी धर्ममूर्ति ने राम सीता विवाह का संगीतमय कथा कही। देवी धर्ममूर्ति ने कहा कि भगवान ने धनुष तोड़ कर सभी भक्तों का कल्याण कर दिया।कहा कि भक्ति के स्वरूप जानकी जी को लेकर भगवान अयोध्या पधारे।संगीतमय कथा में वाद्य यंत्र आर्गन अभिषेक कुमार, तबला जय पाण्डेय,पैड यश कुमार व झांकी तैयार करवाने में राम जी ज्योतिषी सहयोग कर रहे हैं।उक्त सभी लोग अयोध्या से ही पधारे हैं। प्रवचन सत्र के दौरान ही अलग अलग झांकी भी निकाला जा रहा है, जिसमें वाल्मीकी राम व सीता का झांकी निकाला गया।वहीं सुबह से ही परिक्रमा करने करने वालों की भीड़ लग रही है।कई लोग तीन घंटे , छह घंटे व बारह घंटे का मनौती परिक्रमा करते देखे गये।यज्ञ 24 फरवरी तक चलेगा। यज्ञ को सफल बनाने में मार्गदर्शक ब्रजमोहन मिश्रा, श्याम बिहारी दुबे,श्याम सुन्दर शर्मा, शिवदेव चौबे,यज्ञ कमीटी के अध्यक्ष सत्येन्द्र चौबे, सचिव विजय पाण्डेय, प्रदीप दुबे,संजय चौबे,चंद्रमणी चौबे,सत्यनारायण पाण्डेय, उपेन्द्र चौबे, प्रवेश राम,प्रेम पाण्डेय, वरुण शर्मा,राजन पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, नीतीश पाण्डेय,राजु चौबे सहित सभी ग्रामवासी लगे हुए हैं।

Latest News

जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन, टैंकर से जलापूर्ति की मांग Garhwa