वोट हमरा राज तुम्हारा नहीं चलेगा: रविंद्र नाथ ठाकुर Garhwa

वोट हमरा राज तुम्हारा नहीं चलेगा: रविंद्र नाथ ठाकुर 
आज दिनांक 8/2/2024 दिन गुरूवार को पिछड़ा वर्ग एकता एवं अधिकार मंच ने छप्परबार, अटौला,  दलेली, पचफेड़ी, बिकत्ताम, आदि जगहों पर लोगों से संपर्क एवं लोकल सभा का आयोजन किया 
लोगों को नुक्कड़ सभा के माध्यम से जागरुक कर 11 फरवरी को पलामू के शिवाजी मैदान में होने वाले महासम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया
नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए वीरेंद्र साव कहा कि अपने हक और अधिकार के लिए अब पिछड़ा वर्ग जग चुका है और अब वह दिन दूर नहीं जब पिछड़ा वर्ग के लोगों को उनका खोज हुआ सम्मान उन्हें वापस मिलेगा 
रविंद्र नाथ ठाकुर ने कहा कि हम अपने हक और अधिकार के लिए गांव-गांव घूम कर पिछड़ा समाज को एकजुट करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं हमें सरकार को एहसास दिलाना होगा की वोट हमरा राज तुम्हारा नही चलेगा और 11 फरवरी को होने वाले  महासम्मेलन में पलामू के हाउसिंग बारालोटा मैं पहुंच कर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें
 सभी पिछड़ा वर्ग के साथी एक एकजुट हो कर हुंकार भरें और सरकार को यह दिखा दें कि हमारे बिना सरकार बनाने की कल्पना अधूरी है 
डॉ इश्तियाक रजा ने कहा कि सदियों से हमें छला जा रहा है लेकिन अब और हम सहन नहीं कर सकते जिस पीड़ा से हमारा समाज कराह रहा है उस पीड़ा के इलाज के लिए हम एक अंतिम लक्ष्य तक आंदोलन करेंगे
नौकर सभा में सत्येंद्र मेहता, मंटू कुमार, पप्पू कमलापुरी, शिवम कमलापुरी, अनिल मेहता सहित अन्य लोग मौजूद थे

Latest News

एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी। Kandi