गढ़वा जिला अंतर्गत नवादा मोड़ पर स्थित आशीर्वाद लौज में कानू वैश्य पारिवारिक मिलन समारोह का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य आयोजन किया गया जिसमें जिले के दर्जनों गांव से सैकड़ो की तादाद में कानुवंशी महिला व पुरुष एकत्रित थे सम्मेलन का शुभारंभ कानुवंशीय कंकाली बाबा के चित्र पर फूल पुष्प दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में गढ़वा जिला के कानू बंशिय के अध्यक्ष राम बहादुर शाह ने दूर दराज से आए कानू बांसियों को सम्मान में अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा कानुवंशी से संबंधित एक स्मारिका पत्रिका भी लोगों को भेंट किया गया अध्यक्ष राम बहादुर शाह ने कहा कि बड़े ही सौभाग्य की बात है कि क्षेत्र गढ़वा जिला में दर्जनों ग्राम पंचायत के अंतर्गत निवास करने वाले हमारे स्वजाति भाई आज गढ़वा जिला में हो रहे इस सम्मेलन में एकत्रित हुए हैं अब मौका है हम सभी लोगों को एक जुटता दिखाने का तथा राजनीतिक परिक्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अब तक विभिन्न सरकारी विभागों में हमारे स्वजातीय लोगों के द्वारा एक से बढ़कर एक पदों पर आसीन है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो प्रशासनिक क्षेत्र हो या पुलिस विभाग का क्षेत्र हो हर जगह हमारी उपस्थित होने लगी है अब जरूरत है भाइयों को एकजुट होकर के राजनीतिक क्षेत्र में झंडा गाड़ने का तत्पश्चात समारोह समापन के दौरान इस परिवारिक सम्मेलन में आए हुए अतिथियों को अपने याद में याद को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण हेतु तरह-तरह के वृक्षों को के पौधों को भेंट स्वरूप दिया गया तथा यह संकल्प लिया गया कि इस पौधे को अपने घर ले जाएंगे व इसे अपने पुत्र की तरह सुरक्षित देखभाल करते हुए जीवित रखेंगे इसके उपरांत विशाल भंडारे में लोगों ने भोजन ग्रहण किया इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से पहुंचे तारा देवी रूपा देवी संजय कुमार साव वीरेंद्र साव शशि साव सोहराई साव अनिल साव प्रदीप साव मनदीप साव प्रमोद साव रामलाल साव उमेश साव मानिकचंद साव शंकर साव लालमणि साव अंकित साव ज्वाला साव शाहिद सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे।