विशुनपुरा
थाना क्षेत्र के संध्या गांव में संचालित अवैध आरा मशीन को वन क्षेत्र पदाधिकारी गोपाल चंद्रा ने वन कर्मियों के सहयोग से जब्त किया. इस दौरान लकड़ी का एक बोटा, चार चीरा हुआ लकड़ी व इंजन आदि को जब्त किया गया.
मौके पर बनपाल नीरज कुमार मेहता ने बताया कि बीते कुछ दिनों से अवैध आरा मशीन के संचालन को लेकर गुप्त सूचना मिली रही थी. सूचना के आधार पर वन कर्मियों के सहयोग से संध्या गांव में छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान आरा मशीन व इंजन के अलावे लकड़ी को जब्त कर वन परिसर कार्यालय रमना लाया गया.
उन्होंने बताया अवैध आरा मशीन के संचालक की पहचान संध्या गांव निवासी हुसैनी शर्मा के रूप में हुई है. अवैध आरा मशीन संचालक के बिरुद्ध कारवायी की जा रही है.
छापेमारी अभियान में बनरक्षी राजू कुमार, कुशराज सिंह, नित्यानन्द तिवारी, रागनी कुमारी, संगीता यादव, राजीव रंजन, राकेश भारती, जितेंद्र कुमार, संजीव कुमार सहित कयी वन कर्मी शामिल थे.