फ़ोटो कैप्सन :- कार्यक्रम उद्घाटन के मौके पर मौजूद सभी
नव वर्ष के अवसर पर विश्रामपुर स्वर्णकार संघ ने रजगुरूवा पहाड़ की तलहटी में मिलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया.इस वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत संत नरहरी महाराज के चित्र पर पूजा-अर्चना कर के किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के संरक्षक रघुनाथ सोनी व संचालन संघ के अध्यक्ष विजन सोनी ने किया.संरक्षक रघुनाथ सोनी ने कहा कि समाज को एकजुट रखने की जिम्मेवारी संघ की है.संघ के अध्यक्ष बिगन प्रसाद सोनी ने कहा कि एकजुट होकर समाज मे फैली कुरीतियों को दूर किया जायेगा.लालन सोनी ने कहा कि राजनीत में स्वर्णकार समाज को समुचित हिस्सेदारी नही मिली है.सभी क्षेत्र में समुचित हिस्सेदारी के लिये संघर्ष करने की जरूरत है.स्वर्णकार संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षा के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया.इस दौरान बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के सदस्य सपरिवार शामिल हुये थे.सभी ने बेहतरीन व्यंजन का भी लुफ्त उठाया.मौके पर सीताराम आर्य,उमेश सोनी,रामचंद्र सोनी,अवधेश सोनी,राकेश सोनी,गोपाल सोनी,सत्यम सोनी,सत्यनारायण सोनी,शिव सोनी,अरुण सोनी,लव सोनी,धर्मेंद्र सोनी,राजकुमार सोनी,सरजू सोनी,नेपाली सोनी सहित स्वर्णकार समाज के कई लोग मौजूद थे.