उज्ज्वला गैस कनेक्शन का केवाईसी के लिए शिविर का आयोजन किया गया। Kandi

फोटो-उज्ज्वला गैस कनेक्शन का केवाईसी कराती लाभुक।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी -प्रखंड के गड़ाखुर्द पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को माँ गायत्री भारत गैस एजेंसी के तत्वाधान में उज्ज्वला गैस कनेक्शन का केवाईसी के लिए शिविर का आयोजन किया गया।एजेंसी के प्रबंधक अंजनी कुमार शर्मा ने बताया कि इस शिविर में लगभग 250 लाभुकों के कनेक्शन का केवाईसी किया गया।पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत की महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन पंचायत स्तर पर ही किया गया है ।अपना गैस कनेक्शन का केवाईसी कराने के लिए पंचायत की महिलाओं को लगभग 20 किलोमीटर दूर कांडी जाना पड़ता था।अभी भारत कंपनी का केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।जल्द ही इण्डेन कंपनी का भी केवाईसी का कार्य यहीं पर किया जायेगा।महिलाओं को कांडी जाने की आवश्यकता नही है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa