मद्धेशिया वैश्य महासभा जिला गढ़वा कांडी के सौजन्य से किया गया निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी/गढ़वा:मधेशिया वैश्य महासभा जिला गढ़वा कांडी के सौजन्य से बुधवार को किया गया निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन
प्रखंड छेत्र अन्तर्गत कांडी मुख्य बाजार स्थित श्री राम जानकी महावीर मंदिर के प्रांगण में मोतियाबिंद के मरीजों के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है कार्यक्रम के आयोजन कर्ता अशोक प्रसाद, विजय प्रसाद, तथा राजेश कुमार के द्वारा बताया गया की हमारे प्रखंड छेत्र में जितने भी मोतियाबिंद के मरीज हैं उनको इलाज कराने के लिए अब बहुत भागदौड़ करने तथा परेशान होने की ज़रुरत नहीं हैं अब मरीज इस आयोजित शिविर में आकार निशुल्क अपने आंखों का ईलाज करवा सकते हैं साथ ही साथ उन्होने यह भी बताया की जांचोपरांत जितने भी मोतियाबिंद के मरीज पाए जाएंगे उनका निशुल्क ऑपरेशन, दवाई, तथा चश्में सहीत एक समय का पोस्टिक भोजन का भी बेवस्था किया गया है। जो संस्था के द्वारा निशुल्क रहेगा संस्था के सदस्य सुन्दर शाह, सुनील प्रसाद, गोपाल प्रसाद, गोरख प्रसाद सोहर शाह, बाबूलाल प्रसाद, रामनाथ प्रसाद, विकाश चंद्र, संतोष, गरीबा शाह, मुरली प्रसाद, विनोद प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, अजय गुप्ता बुद्धिनारायण शाह, संजय प्रसाद, राजाराम शाह, दिनेश शाह, प्रमोद शाह, विनोद प्रसाद,अरुण प्रसाद गुप्ता सेमौरा सहीत कई लोग मौजूद थे।