अज्ञात ने कॉलेज की छप्पर तोड़ी Kandi

अज्ञात ने कॉलेज की छप्पर तोड़ी
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : स्थानीय शोणभद्र आदर्श इंटर कॉलेज के एक कमरे के छप्पर का एस्बेस्टस सीट तोड़ डाली गई। यह घटना 15 जनवरी सोमवार रात की है। इस मामले की लिखित सूचना प्राचार्य वीरेंद्र कुमार तिवारी ने थाना को देते हुए तहकीकात की मांग की है। कमरे में शराब की टूटी हुई बोतल पाई गई है।

Latest News

एसडीएम ने गोदाम से 3 कुंटल पॉलिथीन किया जब्त Garhwa