साकेत मिश्र की रिर्पोट
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में दिन शुक्रवार को ऑल इंडिया फेयर प्राईश शॉप डीलर्स फेडरेशन की झारखंड राज्य के प्रखंड ईकाई कांडी की एक बैठक की गयी। संघ के अध्यक्ष बृजमोहन मिश्रा के नेतृत्व में प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारों के बीच समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में केन्द्र सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आपस में विचार-विमर्श किया गया। साथ ही जब-तक उनकी चिर-परिचित मांगों को पूरी नहीं की जाती तब तक के लिए अनिश्चितकालीन व्यापक हड़ताल के साथ-साथ आन्दोलन जारी रहेगा। केन्द्र व राज्य संगठन को हम सभी का सहयोग मजबूती के साथ मिलता रहेगा। समीक्षा बैठक के पश्चात सभी पीडीएस दुकानदारों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर बैनर पोस्टर के साथ पीडीएस दुकानदारों की हौसला बुलंद करने के लिए जमकर ज़िन्दाबाद के नारे लगाते रहे।मौके पर संघ के उपाध्यक्ष रविनाथ पासवान, कोषाध्यक्ष प्रबोध सिंह, राजेन्द्र राम, सुनील गुप्ता, ब्रजमोहन दुबे, निरंजन सिंह, मनोज पाल, मनोज पासवान, मीना देवी, दुर्गा देवी, अविनाश पासवान, नागेन्द्र राम, कृष्णा प्रसाद, चनरधन मेहता सहित बड़ी संख्या में पीडिएस दुकानदार उपस्थित थे।