अबूआ आवास के लिए किए जा रहे आमसभा को जनता के द्वारा किया गया बहिष्कार Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी: प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत भवन के प्रांगण में अबूआ आवास के लिए किए जा रहे आमसभा को जनता के द्वारा किया गया बहिष्कार बताते चलें की बुद्धवार को बलियारी पंचायत भवन के प्रांगण में अबूआ आवास को लेकर एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बलियारी पंचायत मुखिया चंदा देवी के द्वारा किया गया वहीं मुखिया प्रतिनिधि ललन मेहता ने बताया की हो रहे ग्राम सभा में अबूआ आवास के लिए गलत सूची बनाया गया है। जिसके वजह से ग्रामीण जनता के द्वारा आमसभा का बहिस्कार कर दिया गया मुखिया प्रतिनिधि ने बताया की अबूआ आवास के लिए जो सूची बनाई गई है। उसमें बिल्कुल लापरवाही बरती गई है। जो हकीकत में आवास के लिए  योग्य लाभुक हैं उनको योग्य तथा जो अयोग्य लाभुक हैं उनको योग्य बना दीया गया है। जो की बिल्कुल गलत है। मुखिया प्रतिनिधि ललन मेहता ने कहा 
 की जांच टीम द्वारा अनियमितता व लापरवाही बरती गई है। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत  जनता दरबार मे अबुआ आवास के लाभुकों ने आवेदन दिया था। जबकि जांच टीम द्वारा फाइनल रिपोर्ट में योग्य लाभुकों का नाम ही नहीं है। अधिक संख्या में अयोग्य लाभुकों का नाम शामिल किया गया है। जिस वजह से ग्रामीणों द्वारा आम सभा का बहिष्कार कर दीया गया

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa