वित्त रहित संस्थाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सरकार Kandi

फोटो : मौके पर मौजूद कालेज कर्मी। 

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : स्थानीय शोणभद्र आदर्श इंटर कॉलेज कांडी में वित्त रहित संयुक्त शिक्षा संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 10 जनवरी बुधवार को शैक्षणिक हड़ताल रही। इस मौके पर कॉलेज कर्मियों ने कहा कि सरकार वित्तरहित संस्थाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। मालूम हो कि अपनी न्यायपूर्ण मांगों को लेकर वित्तरहित संस्थाओं के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी वर्षों से संघर्षरत हैं। उनकी प्रमुख मांगों में महाविद्यालय कर्मियों को चौगुना अनुदान की राशि दी जाए, महाविद्यालय कर्मियों की सेवा शर्त नियमावली बनाकर कैबिनेट से पास कराकर उसे लागू किया जाए, डीईओ राज से मुक्ति दिलाई जाए, वित्तरहित कर्मियों की उम्रसीमा 62 वर्ष की जाए व अनुदान राशि का महाविद्यालय कर्मियों के खाते में भुगतान कराई जाए - शामिल है। इस मौके पर प्राचार्य वीरेंद्र कुमार तिवारी, शोभा मिश्र, आशुतोष मिश्र, बबन चौबे, बबन पांडेय, रेखा कुमारी, वंदना कुमारी, मो इसरार आलम, अनुज कुमार श्रीवास्तव, सत्येंद्र पाठक, सत्येंद्र दुबे, सतीश कुमार, शक्तिदेव द्विवेदी, विकास विमल तिवारी, जंगबहादुर यादव, कामेश्वर साह, शिवनाथ राम, सत्येंद्र प्रसाद, रीता देवी व मनोज राम उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa