शांति निवास बालिका वर्ग के फाइनल में, बीपीडीएवी सेमी फाइनल में garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

शांति निवास बालिका वर्ग के फाइनल में, बीपीडीएवी सेमी फाइनल में
गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता
फोटो: मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते गढ़वा जिला  क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह, आनंद सिन्हा ,उपाध्यक्ष धनंजय सिंह , कोषाध्यक्ष कमलेश दुबे 

फोटो: मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते संघ के उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, सियाराम शरण वर्मा  और अन्य 


गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में  शांति निवास हाई स्कूल ने बालिका उच्च विद्यालय को रोमांचक मुकाबले में  सात रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया वही सीनियर वर्ग में बीपीडीएवी ने आरके पब्लिक स्कूल को  रोमांचक मुकाबले में छह रनो से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग के पहले सेमी फाइनल में शांति निवास ने  पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रुति और रिमझिम के 27 रनो की बदौलत छह विकेट खोकर 86 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी बालिका उच्च विद्यालय की टीम की शांभवी के 33 रनो की बदौलत 79 रन ही जुटा पाई।शांति निवास की और से  श्रुति ने दो विकेट प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में  बीपीडीएवी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियांशु के 43 ओर तरुण के 23 रनो के सहयोग से निर्धरित  ओवर  में आठ विकेट खोकर 114 रन बनाए। आरके पब्लिक स्कूल की और से तन्मय ने दो विकेट हासिल किया। जवाबी पारी खेलने उतरी आरके पब्लिक स्कूल  की टीम निर्धारित ओवर में  छह  विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी। आरके पब्लिक स्कूल को अंतिम छह गेंद में 14 रन की जरूरत थी लेकिन आरके पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी छह रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शांति निवास के श्रुति और बीपीडीएवी के प्रियांशु को  गढ़वा जिला  क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह, प्रतियोगिता के सचिव आनंद सिन्हा ,उपाध्यक्ष धनंजय सिंह ,  सियाराम शरण वर्मा,कोषाध्यक्ष कमलेश दुबे  ने प्रदान किया।इस मौके पर  अभिषेक द्विवेदी अभय कुमार, नवनीत  कुमार,दिव्य रंजन चौबे, मनीष उपाध्याय रणजीत तिवारी मनीष, रोहन तिवारी, नैतिक ,अनिल कुमार, धीरज,,प्रिंस दुबे शामिल थे।

Latest News

जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन, टैंकर से जलापूर्ति की मांग Garhwa