अखिल भारतीय वैश्य महासमेलन गढ़वा इकाई के द्वारा चिनिया प्रखंड में कपिल साह के आवास पर अध्यक्ष रविंदर जयसवाल के अद्यक्ष्यता में एक बैठक रखा गया जिसमें प्रखंड स्तर पर संगठन के विस्तार पर चर्चा हुवा उपस्थित सभी लोगों ने अपनी बात को रखें अध्यक्ष रविंदर जायसवाल ने कहा वैश्य समाज के हक़ और अधिकार जो मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है आने वाला समय में वैश्य समाज अपने एकता की ताक़त दिखाने के लिए जिला से लेकर प्रखंड से लेकर पंचायत तक संगठन का विस्तार करेंगे और जो वैश्य हीत का बात करेगा उसी को समाज समर्थन देने का काम करेगा
सर्वसम्मति से चिनिया प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद को बनाया गया सचिव अंबिका प्रसाद कोषाध्यक्ष कृष्णा साह को सर्वसम्मति से बनाया गया मौक़े पर उपस्थित प्रदेश मंत्री राजकुमार मदेसिया महामंत्री उमेश कश्यप
कार्यकारिणी संजय केसरी कपिल साह राजेश प्रसाद विश्वास प्रसाद अशोक गुप्ता