गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
ज्ञाननिकेतन,आरकेपीएस, बालिका विद्यालय, शांति निवास अपने अपने मैच जीते
गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता बालिका वर्ग
फोटो: मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते समाजसेवी आनंद दुबे प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष सिस्टर रोशना धनंजय सिंह सचिव आनंद सिन्हा और अन्य
गढ़वा गोबिंद हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे 22वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 18 वे दिन बालिका वर्ग के राउंड रोबिन लीग मैच में बुधवार को ज्ञान निकेतन बेल चंपा की टीम जीपीएस सेंट्रल स्कूल को 10 विकेट से, आरके पब्लिक स्कूल ने ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल रेहला को आठ विकेट से, शांति निवास हाई स्कूल ने आरकेपीएस को नो विकेट से, बालिक उच्च विद्यालय ने रामा साहू हाई स्कूल को दस विकेट से हराकर अपने अपने पूरे अंक अर्जित किया। पहले मैच में जेपीएस सेंट्रल स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 रन बनाए। ज्ञान निकेतन स्कूल बेलचंपा की और से सुहानी और स्वाति ने तीन तीन विकेट हासिल की। जवाबी पारी खेलने उतरी ज्ञान निकेतन स्कूल ने सिमरन के 18ओर सुहानी के 11रनो के सहयोग से बिना विकेट खोए जीत दर्ज का ली दुसरे मैच में ज्ञान भारती बेलचपा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर कर 43 रन ही बना सकी।जवाबी पारी खेलने उतरी आरके पब्लिक स्कूल ने कशिश के 21 रनो के सहारे दो विकेट खोकर विजय लक्ष्य को पा लिया। तीसरे मैच में रामा साहू उच्च विद्यालय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 51 रन बनाए।जवाबी पारी खेलने उतरी बालिका उच्च विद्यालय की टीम ने सेजल के 28 और लक्ष्मी के 13 रनो के सहयोग से बिना विकेट खोए जीत दर्ज कर लिया। चौथे मैच में शांति निवास की टीम ने टॉस जीतकर आरके पब्लिक स्कूल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।टीम की और से श्रुति के 14 रनो के सहारे 33 रन ही बना पाई।जबाबी पारी खेलने उतरी शांति निवास की टीम ने अनन्या के 18 रनो की बदौलत एक विकेट खोकर जीत दर्ज कर लिया। पांचवे मैच में ज्ञान निकेतन स्कूल बेलचंपा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमरन के 37 रनो के सहयोग से निर्धारित ओवरों में एक विकेट खोकर 69 रन का स्कोर खड़ा किया।जवाबी पारी खेलने उतरी बालिका उच्च विद्यालय की टीम 51 रनो पर ही सिमट गई।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ज्ञान निकेतन बेलचंपा के सुहानी सिंह, सिमरन, आरके पब्लिक स्कूल के कशिश कुमारी, बालिका उच्च विद्यालय के लक्ष्मी कुमारी और शांति निवास के अनन्या को समाजसेवी आनंद दुबे, प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष सिस्टर रोशना, धनंजय सिंह पूर्व खिलाड़ी सह शिक्षक मनोज कुमार चौधरी,कमलेश कुमार दुबे,मनोज तिवारी ने प्रदान किया।इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश कुमार, अभिषेक द्विवेदी अभय कुमार, नवनीत कुमार,दिव्य रंजन चौबे, रणजीत तिवारी मनीष, धीरज, प्रिंस खान प्रिंस दुबे शामिल थे