आरसेटी अपने नए भवन चीरोंजिया में किया गया शिफ्ट Garhwa

चिरोंजिया नए कार्यालय  परिसर में संचालित होगा ट्रेनिग: निदेशक

आरसेटी अपने नए भवन चीरोंजिया  में किया गया शिफ्ट
फोटो:  चिरोंजिया स्थित नए आरसेटी भवन
फोटो: निदेशक इंदु भूषण लाल

गढ़वा

 भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान चिरोंजिया एनएच  75  पेट्रोल पम्प के पास अपने नए भवन में पंद्रह नवंबर को शिफ्ट हो गया है। संस्था के निदेशक इंदु भूषण लाल ने बताया कि भारतीय  स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान  सदर प्रखंड परिसर स्थित कार्यालय में संचालित हो रहा था। संस्था का अपना प्रशासनिक भवन तैयार होने के बाद शिफ्ट हो गया है। आगे से सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम सस्थान के नए परिसर में होगी,उन्होंने बताया  कि  ट्रेनिंग में भाग लेने वाले लोग इच्छुक लोग नए कार्यालय मे सम्पर्क कर सकते है।

Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa