गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
शांति निवास ,ज्ञान निकेतन, आरके पब्लिक और बालिका उच्च विद्यालय सेमीफाइनल में
22 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता बालिका वर्ग
फोटो: मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते डीआरडीए की अर्थशास्त्री क्षमा प्रिया,सहायक परियोजना पदाधिकारी सिया जानकी सिंह और वरीय लेखा पदाधिकारी ऋचा वर्मा
गढ़वा गोबिंद हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे 22 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के मैच में शांति निवास हाई स्कूल,ज्ञान निकेतन स्कूल बेलचंपा, आरके पब्लिक स्कूल और रामा साहू उच्च विद्यालय की टीम सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के 20 दिन शांति निवास उच्च विद्यालय की टीम ने बीएनटी संत मैरी को छह रनो से हराया, बालिका उच्च विद्यालय की टीम ने जेपीएस सेंट्रल स्कूल को नो विकेट से,ज्ञान भारती बीएनटी संत मैरी को आठ विकेट से, रामा साहू उच्च विद्यालय की टीम ने जेपीएस सेंट्रल स्कूल को पांच विकेट से हराकर अपने पूरे अंक अर्जित किया। राउंड रोबिन लीग के आधार पर अपने ग्रुप के सभी मैच जीतकर ज्ञान निकेतन बेलचंपा और शांति निवास हाई स्कूल की टीम छह अंक के साथ,रामा साहू और आरके पब्लिक स्कूल की टीम अपने अपने ग्रुप के दो दो मैच जीतकर चार अंक लेकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल में ज्ञान निकेतन बेलचंपा की टीम का मुकाबला आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा से वही दूसरा सेमी फाइनल मैच शांति निवास हाई स्कूल का मुकाबला बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा के बीच खेला जाएगा। आज खेले गए मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शांति निवास हाई स्कूल के श्रुति , बालिक उच्च विद्यालय की लक्ष्मी,ज्ञान भारती बेलचंपा की खुशबू और रामा साहू के सानिया को डीआरडीए के पधाधिकारी अर्थशास्त्री क्षमा प्रिया,सहायक परियोजना पदाधिकारी सिया जानकी सिंह, और वरीय लेखा पदाधिकारी ऋचा वर्मा ने सयुक्त रूप से प्रदान किया। इस मौके पर सचिव आनंद सिन्हा, अभिषेक द्विवेदी,मनीष उपाध्याय , अभय कुमार,शिवम गुप्ता, आशुतोष रंजन,संजीव सिंह,संदीप गुप्ता, सोनू कुमार दीपक,सौरव सोनी,प्रभात तिवारी, दिव्य रंजन ,अभय कुमार, नवनीत कुमार, रजनीश,रणजीत तिवारी मनीष, धीरज, प्रिंस खान, प्रिंस दुबे शामिल थे।