पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल Garhwa

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 
रिपोर्ट (बेलाल अंसारी)
            धुरकी

धुरकी थाना प्रभारी संतोष कुमार रवी ने थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबाखोरेया गांव निवासी भोला राम उम्र 45 वर्ष  पिता मिठू राम को विधिवत गिरफ्तार कर शनिवार को  जेल भेज दिया है! 
थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी के उपर धुरकी थाना कांड संख्या 119/23 दिनांक 27/10/2023 धारा 341/323/307/506/34 के तहत प्राथमिक दर्ज की गई थी 
थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में थाना क्षेत्र में कोई भी अपराधी हो या वारंटी उन्हे बख्सा नही जायेगा उन पर पुलिस निश्चित रूप से करवाई करेगी

Latest News

फॉरेंटेज स्किल सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव, 21 प्रशिक्षु 'केयर एट होम' रांची के लिए चयनित Garhwa