विशुनपुरा
थाना क्षेत्र के महुली खुर्द गांव निवासी सहायक प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार पांडेय की सड़क दुर्घटना में मौत शुक्रवार हो गयी.
जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार पांडेय प्रत्येक दिन की तरह बीते शुक्रवार शाम को अपने घर से टहलने के लिए कमता पेट्रोल पंप की ओर निकले थे. वापस घर आने के क्रम में पीछे से एक मोटरसाइकल सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गए. उनकी माथे में गम्भीर चोट आयी थी. वही चालक अपनी मोटरसाइकल छोड़ मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलने पर पहुची विशुनपुरा पुलिस ने मोटरसाइकल को जब्त कर थाना ले गयी.
वही घायल सुधीर कुमार पांडेय को गम्भीर स्थिति को देख परिजनों की मदद से बेहतर इलाज के लिए गढ़वा भेजा गया. जहाँ डॉक्टर ने स्थिति बिगड़ता देख रांची के लिए रेफर कर दिया. रांची जाने के दौरान रास्ते मे ही उनकी मौत हो गयी.
वही शनिवार की सुबह मौत की खबर सुन उनके शुभचिंतकों एवम ग्रामीणों की भीड़ उनके घर पर एक झलक पाने के लिए इकट्ठा होने लगी.
खबर लिखे जाने तक उनकी शव वापस घर नही आई है.